बिहपुर। गुरुवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने बिहपुर प्रखंड व हरिओ पंचायत का भवन का निरिक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद व आरओ आमिर हुसैन भी उपस्थित थे।बिहपुर प्रखंड के निरिक्षण के दौरान सबकुछ ठीक ठीक था। वहीं हरिओ पंचायत भवन में कार्यपालक सहायक कार्य करते मिले। उनके द्वारा जाति ,आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनाने के लिये आवेदन लिये जा रहे थे। लेकिन पंचायत सचिव व आवास सहायक ड्यूटी से नदारद मिले। सात जनवरी से जाति आधारित जनगणना प्रारंभ होगी।
जिसको लेकर प्रगणक और पर्यवेक्षक लगे हुये है। उसका भौतिक सत्यापन भी किया गया । साथ ही एसडीओ ने प्रगणक को जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान प्रगणक ने एसडीओ को विस्तृत जानकारी दिया। उसके बाद एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया की हरिओ पंचायत में ड्यूटी से गायब मिले पंचायत सचिव मतदाता सूची विखंडीकरण कार्य में लगे हुये है।लेकिन आवास सहायक अनुपस्थित है। उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा। वहीं हरिओ में कोसी कटाव से विस्थापित रविशंकर यादव ने अपनी समस्या को रखा। इस एसडीओ सीओ बलिराम प्रसाद से जानकारी लिया और जरूरी दिशानिर्देश भी दिये।