


नारायणपुर. भवानीपुर ओपी क्षेत्र में शांतिपूर्ण मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को 10 बजे एसडीओ उत्तम कुमार व पीजीआरओ विनय कुमार सिंह ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बलाहा, बीरबन्ना, मधुरापुर बाजार, नारायणपुर, चकरामी, नवटोलिया समेत विभिन्न जगहों पर पहुंच कर लोगों से विधि व्यवस्था में सहयोग का अपील की. बीडीओ खुशबू कुमारी, सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह दलबल के साथ विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखे. क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम की नौवीं तिथि मनायी गयी.
