


नवगछिया : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश के कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. एसडीपीओ ने बताया कि मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थाना के थानाध्यक्ष, बिहपुर व नवगछिया के सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे. मार्च माह में दर्ज मामलों पर विचार विमर्श किया गया. संगीन मामलों में कितने आरोपित गिरफ्तार हुए, कितने फरार हैं. फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. इस माह में लोक सभा चुनाव का दूसरे चरण में मतदान होना है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. त्योहार ईद, छठ, रामनवमी में सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिया गया.

