नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि गुरूवार को नवगछिया एसपी की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन होना है. गोष्ठी से पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी. एसडीपीओ ने कहा कि अपराध गोष्ठी में प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों और प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके नये पुलिस पदाधकारियों को भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
एसडीपीओ ने कहा कि पिछले माह अपराध के कई मामले रिर्पोटिंग हुए, अधिकांश में गिरफ्तारी हुई है. बांकी जिनमें गिरफ्तारी नहीं हुई है, वैसे मामलों में भी गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि वे पिछले महीने के कार्य से संतुष्ट हैं. एसडीपीओ ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि नवगछिया के एसपी के निर्देश पर दियारा में टीओपी की व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसानों को ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही है.
एसडीपीओ ने कहा कि छोटी छोटी घटनाएं सामने आ रही है, जिसे निष्पादित भी किया जा रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि लोगों के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ा है. खरीक और परवत्ता थाने में दो पक्षों के बीच हुए तनाव के मामले में की भी समीक्षा की गयी है. मामले में एफआईआर किया गया है. जिन लोगों ने उपद्रव करने का दुस्साहस किया है, वैसे लोगों को स्थल पर कराये गये वीडियो के माध्यम से पहचान की जा रही है. दोषी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर नवगछिया और बिहपुर के सर्किल इंस्पेक्टरों के साथ जिले के सभी थानाध्यक्षों की मौजूदगी देखी गयी.