


नवगछिया: नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने आदर्श थाना नवगछिया में केस का जायजा लिया। गोपालपुर, ढोलबज्जा, परवत्ता, इस्माइलपुर, रंगरा ओपी, कदवा ओपी के केस का जायजा लिया। केस के निष्पाद को आववश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष नवगछिया शिव प्रसाद रमानी, परवत्ता थानाध्यक्ष पंकज कुमार, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, कदवा ओपी प्रभारी मुकेश कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टु कुमार कमल मौजूद थे।
