निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, एसएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष ग्रीष्मकालीन शिविर चल रहा है।आज कैंप का चौथा दिन है। आज के संवाद कार्यक्रम में गर्व से कहो मैं बिहारी हूं विषय पर वार्ता का कार्यक्रम किया गया। आज संवाद कार्यक्रम में बिहार के गौरव गाथा, बिहार के प्रसाद्धि, बिहार के भौगोलिक परिवेश के दर्शन, बिहार की विशेषता के बारे में लोगों ने अपनी अपनी वार्ता रखी।
एनएसएस के यूनिट वन की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अनुराधा प्रसाद, यूनिट-टू के पीओ डॉ हिमांशु शेखर आदि ने बच्चीयों को एनएसएस के बारे में कई बातों पर प्रकाश डाला।
बताते चलें कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एनएसएस विंग को 5 ग्रुपों मे बांटा गया है। एसएम कॉलेज भागलपुर की एनएसएस के समर स्पेशल कैम्प में कुल 50 छात्राएं भाग ली हैं। ये सभी छात्राएं महाविद्यालय के विभिन्न विषयों और कक्षाओं की है। शिविर के दौरान कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। छात्राओं में एनएसएस शिविर को लेकर काफी उत्साह देखा गया।