कॉमर्स में रोजगार की है अपार संभावनाएं : प्राचार्य।
भागलपुर। सुन्दरवती महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की पार्ट थर्ड की छात्राओं को जूनियर की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर सोमवार को जीएफ हॉल में विदाई दी गयी।
कार्यक्रम का उदघाटन एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह और विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
महाविद्यालय के जीएफ हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि वाणिज्य काफी रुचिकर और लोकप्रिय विषय है। इस विषय में काफी स्कोप है। छात्राएं कठिन मेहनत और समर्पण के बल पर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सकारात्मक सोच और अनुशासन के साथ आगे बढ़ना चाहिए। छात्र एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें।
प्राचार्य डॉ सिंह ने कहा कि अनुशासन हमें ईमानदार, मेहनती, धैर्यवान, महत्वाकांक्षी, स्वतंत्र और समयनिष्ठ बनाता है। मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
वहीं कॉमर्स विभाग के हेड डॉ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि छात्राएं उद्यमिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं। कॉमर्स के छात्र-छात्राएं मैनेजमेंट के गुणी होते हैं। छात्राओं के विदाई के मौके पर उन्होंने कहा की विदाई एक कठिन शब्द है। एक न एक दिन सभी को जाना है, उनकी विदाई तय है। उन्होंने उम्मीद जताया कि पीजी स्तर पर भी यहां पढ़ाई जल्द शुरू होगी।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि छात्राएं महाविद्यालय की आधार स्तंभ और रीढ़ हैं। अपनी काबिलियत के बल पर छात्राएं जीवन में मुकाम हासिल करें। डॉ दिनकर ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है।
मौके पर विभाग के अतिथि शिक्षक डॉ चंदन कुमार और डॉ हिमांशु कुमार ने भी अपने विचार रखे।
मंच संचालन कॉमर्स की छात्रा मिती भाव्या कर रही थी।
अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। खुशी और बुलबुल ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। मिती और सादिया ने अपने मधुर स्वर से सबको मोहा। वहीं प्रेरणा, शिवानी, सोनाली ने नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। जबकि रिया ने स्पीच दिया।
कार्यक्रम के आयोजन में ईशा, खुशी, रितिका, मंतशा आदि ने सहयोग किया।