भागलपुर। सुन्दरवती महिला महाविद्यालय परिसर में अपने जन्मदिन पर राजनीति विज्ञान पार्ट टू की छात्रा पूजा गुप्ता और एनएसएस की वॉलंटियर श्रेया सिन्हा ने पौधरोपण किया।
दोनों छात्राओं ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण मानव जीवन के अस्तित्व के लिए आवश्यक है। इसलिए पौधरोपण जरूरी है।
दोनों छात्राओं के जन्मदिन पर विभाग की हेड डॉ अनुराधा प्रसाद और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बधाई दी साथ ही अन्य छात्राओं को भी अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण के लिए प्रेरित किया।
मौके पर टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन में अन्योन्याश्रय संबंध है। इन सभी अवयवों के बीच असंतुलन होने पर मानव का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। पीआरओ ने बताया कि टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर सभी कॉलेजों और पीजी विभागों में “बर्थडे प्लांट बैंक योजना” की मुहिम के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया जा रहा है। इससे हर परिसर-हरा परिसर कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा। शैक्षणिक परिसर में हरियाली आएगी।