


नवगछिया : एसपी पूरण कुमार झा ने झूठे केस में महिला को फंसाने व रुपये लेने के आरोप में एलटीएफ नवगछिया सर्किल के प्रभारी अनि विवेकानंद को निलंबित किया. नवगछिया नयाटोला की रामावती देवी ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर झूठे मामले में फंसाने का आराेप लगायी थी. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करवायी, तो महिला के आरोप में सत्यता पायी गयी. एसपी ने एलटीएफ प्रभारी को निलंबित किया. प्राइवेट वाहन चालक को कार्य से बर्खास्त किया. होमगार्ड के जवान पर कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को लिखा जायेगा.

