


नवगछिया | नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को गोपालपुर थाने का निरीक्षण किया।जिसमें कई थानों की पुलिस पदाधिकारी से अपने अपने क्षेत्र में अपराधिक घटना, लंबित मामलों की जानकारी ली। जिसमें सभी थानाध्यक्ष को लंबित मामले का जल्द से जल्द निपटारा करने को कहा। एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को काम के निष्पादन का टारगेट दिया गया है। साथ ही दियारा इलाके में छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण में नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार सर्किल इंस्पेक्टर सहित कई थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
