नवगछिया एसपी सुशान्त कुमार सरोज ने सुकटिया बाजार स्थित टिंकू ज्वेलर्स (आभूषण की दुकान) का निरीक्षण करने के बाद गोपालपुर थाना में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि मामला काफी गंभीर होने के कारण एसडीपीओ के नेतृत्त्व में एसआईटी का गठन किया गया है .एसआईटी में सर्किल इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह व गोपालपुर थानाध्यक्ष तथा रंगरा ओपीध्यक्ष को शामिल किया गया है.उन्होंने बताया कि तत्काल एसआईटी को मामले का खुलासा कर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.उन्होंने बताया कि सुकटिया बाजार में रात्रि गश्ती हेतु पुलिस लाइन से डीएपी के दो सशस्त्र जवानों व दो चौकीदारों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसके बावजूद इस तरह की घटना को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.उन्होंने कहा की जांचोपरान्त लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.उन्हौंने बताया कि एसएफएल की टीम द्वारा घटनास्थल से वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु नमूना लिया गया है तथा मुंगेर से खोजी कुत्ते को मंगाकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
सर्किल इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि आभूषण दुकानदार टिंकू कुमार सोनी के फर्द बयान पर छह सात अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आभूषण के खाली डब्बों को बरामद किया है. दोनों ही स्थानों के मोबाइल डंप निकाला जा रहा है.
क्या है मामला-थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार में शनिवार की देर रात को सात -आठ अपराधियों ने हरवे हथियार से लैस होकर टिंकू कुमार सोनी के आभूषण दुकान का शटर तोड़कर कर लाखों रुपए का जेवर लूट कर ले जाने के दौरान दुकानदार टिंकू कुमार सोनी व उसके परिजनों के मौके पर पहुंच कर विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.