बिहपुर। शुक्रवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज सोनवर्षा के पटपारा दियारा में उस जगह पर पहुंचे जहां कुख्यात कन्हैया चौधरी ने जमालदीपुर के किसान सुनील सिंह उर्फ सुन्नी को पीटकर कर अधमरा कर दिया था। एसपी श्री सरोज करीब एक घंटा दियारे में रुके और बासा मालिक से जानकारी लिया। जहां पर किसान को पीटा गया था।वहां से ब्लड के सेंपल भी लिये गये साथ ही बांस के डंडे को भी जब्त किया गया। इस दौरान हेडक्वाटर डीएसपी सुनील पांडे ,इंस्पेक्टर विनय कुमार ,बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ,भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार ,खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ,
नदी थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे। वहीं एसपी श्री सरोज ने बताया की कुछ अखबारों में छपी खबर की नाम व जाति पूछकर किसान की हत्या की गई है।उसका खंडन करते हुये एसपी ने बताया की कुख्यात बदमाश कन्हैया के घोड़ी के पैर में चोट लगी थी। जिसके चलते वह नाव पर बैठे लोगों से गमछा मांग रहा था।इसी बात पर सुनील सिंह से विवाद हुआ। कन्हैया के साथ एक और लड़का था।उसके बाद कन्हैया ने इस वारदात को अंजाम दिया।पुलिस कन्हैया को पकड़ने को छापेमारी कर रही है।जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।