


खरीक :- नवगछिया में आम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने खादी ग्रामोद्योग भवन में अस्थाई टीओपी का सृजन किया है. इस बाबत एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि उक्त टीओपी पुलिस नवगछिया के लक्ष्मीपुर पुलिस केंद्र नवगछिया और उसके आसपास बसे टोले,बस स्टैंड और उसके आसपास के इलाकों में बसे टोले, और नवगछिया नया टोला का विशेष रुप से निगरानी करेगी ताकि अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके.
