अपराध पर नियंत्रण पाना प्रशासन के लिए एक चुनौती का विषय हो गया है, आए दिन अपराधी अपराध को अंजाम देते दिख रहे हैं,उस पर लगाम लगाने को लेकर आज एसएसपी बाबूराम ने समीक्षा भवन में सभी एसएचओ, सर्किल इंस्पेक्टर, एसडीओ के साथ अहम बैठक की।
मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आज सभी एसएचओ, सर्किल इंस्पेक्टर ,एसडीओ के साथ कई विषयों पर वार्ता की गई है, उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य मुद्दा था भागलपुर शहर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में अपराध पर पूर्णरूपेण नकेल कसना एवं साथ ही पिछले दिए हुए टास्क पर कितने अपराधियों की गिरफ्तारी हो पाई है उस पर भी समीक्षा वार्ता की गई साथ ही.
जिस अंचल में कमी है उसको और जोर शोर से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही सिटी एसपी स्वर्ग प्रभात ने यह भी बताया कि एसएसपी के आदेश अनुसार आज की बैठक में केस का डिस्पोजल भी तेजी से करना है, उसमें प्रगति की समीक्षा की गई है और रिपोर्टिंग से डेढ़ गुना केस के निष्पादन का लक्ष्य दिया गया है ताकि जो लंबित कांड हैं उन में कमी लाई जा सके, अपराध नियंत्रण को लेकर कई बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर व एसडीओ को मॉनिटरिंग का जिम्मेदारी दिया गया है, उम्मीद है आने वाले समय में सुधार देखने को मिलेगा।