भागलपुर,पुलिस अधीक्षक आंनद कुमार के द्वारा लगातार जिला के थानों का निरीक्षण किया जा रहा है, इस दौरान पीरपैंती थाना का भी निरीक्षण गुरुवार को किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। एसएसपी ने थाना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया,एसपी ने थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली,क्षेत्र में क्या क्या अपराध है इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है, जो सामने रह कर अपराध करते है.
इसका पोषण करते है उसकी भी सूची बनाई जा रही है,जल्द ही बड़ी कार्यवाही की जाएगी।अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस नामजत अपराधी को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया तथा अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में गस्ती तेज करने का निर्देश भी दिया। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। एसपी ने समय से गश्ती और वाहन चेकिंग करने का भी आदेश दिया,मौके पर कहलगांव अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह भी मौजूद थे ।