कहलगांव (भागलपुर)।
शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय कहलगांव का रविवार को 58 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। कॉलेज की स्थापना 3 दिसंबर को देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष्य में 1967 में की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर मिहिर मोहन मिश्र ‘ सुमन’ ने किया। इस अवसर पर एनएसएस, एनसीसी और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसके पश्चात महाविद्यालय के संस्थापक सदस्यों की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर के की गई।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर इस विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ दुर्गा शरण सिंह शामिल थे।
हालांकि स्थापना दिवस का विस्तृत कार्यक्रम बुधवार को किया जाएगा। इस मौके पर भागलपुर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एवं अन्य अतिथिगण मौजूद रहेंगे।
प्रभात फेरी में विद्यालय के सभी शिक्षक गण शिक्षकेतर कर्मचारी।एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अजय कुमार एवं उमाशंकर पासवान एवं स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।एनसीसी के पदाधिकारी शेखर सुमन के साथ-साथ कैडेट्स उपस्थित थे।