

एसविएसएसएम बलाहा में मंगलवार से विद्यालय वार्षिक आचार्य कार्यशाला त्रि दिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव के शुरू हुआ। जिसमें विद्यालय समिति के सचिव दिनेश कुमार यादव, विद्यालय समिति सदस्य महेंद्र प्रसाद सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवशंकर प्रसाद सिन्हा एवं सरस्वती शिशु मंदिर भवानीपुर के प्रधानाचार्य रितेश कुमार सिंह की उपस्थिति रही। इस कार्यशाला के प्रथम दिवस में निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा किया गया जैसे समय पक्ष एवं निर्मल पक्ष पर विचार आचार्य भारती का गठन प्रांतीय कार्य योजना का शैक्षणिक पक्ष में भैया बहनों के विकास पर समीक्षा प्रतियोगिता सहित सभी पक्षों पर विचार किया गया ।