भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,आज पूरे भारतवर्ष में चंद्रग्रहण को लेकर जैसे ही सूतक काल प्रारंभ हुआ तभी से सभी मंदिरों के पट बंद थे कोई भी शुभ कार्य नहीं हो रहे थे , वही बिहार में चंद्रग्रहण का समय संध्या के 5:20 से 6:20 तक का था, बता दे की बिहार में आंशिक ग्रहण नजर आए , यह चंद्रग्रहण इस साल का अंतिम चंद्रग्रहण था चंद्र ग्रहण का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा कुछ राशि वालों के लिए यह फलदाई ही साबित होगा, चंद्र ग्रहण खत्म होते ही राधा और दान करना फलदाई माना जाता है ज्योतिषाचार्य के अनुसार ग्रहण के प्रभाव को दूर करने के लिए गंगा में स्नान करना चाहिए या फिर गंगाजल से अपने शरीर पर उठा लेना चाहिए जिससे शरीर शुद्ध हो जाता है बता दें कि चंद्रग्रहण के समाप्त होते ही तूतक भी समाप्त हो जाता है वही ज्योतिषाचार्य पंडित अभिषेक झा ने बताया कि ग्रहण समाप्ति के बाद स्नान अवश्य करें इसके बाद घर के हर कोने में गंगाजल का छिड़काव करें धार्मिक मन है कि गंगाजल या किसी पवित्र नदी के जल का छिड़काव करने से ग्रहण से आई नकारात्मक और उसके दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते हैं वहीं उन्होंने यह भी बताया कि स्वयं स्नान करने के बाद देवी देवताओं को स्नान कराएं अब भोजन या जो भी आपकी खाने पीने की चीजें हैं उस पर गंगाजल का छिड़काव करें मंदिर अवश्य साफ करें चंद्र ग्रहण समाप्त होते ही गंगा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।