नवगछिया। जीबी कॉलेज नवगछिया इकाई के द्वारा बुधवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना, विशेष शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम का उदघाट्न मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ विकास चंद्र, विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ राहुल कुमार, युवा सहायक, बिहार, पटना के दीपक मंडल द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्रो शिवशंकर मंडल के द्वारा किया। कार्यक्रम में कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि राष्टीय सेवा योजना व्यक्ति को समाज में पहचान दिलाता है।
शिविर के स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र दिया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ राजकुमार, डॉ फिरोज अहमद, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, मो मोसर्रत हुसैन, अमित आलोक, डॉ अरशदुज्जमा, डॉ अभयकांत सिंह, गोपेश कुमार, सीनेट सदस्य अजय कुशवाहा, शिक्षकेत्तर कर्मी चंदा कुमारी, प्रिंस राज, स्वयंसेवक कुसुम, अभिलाषा, प्रणव, जुगनू, जिया आदि मौजूद थे। मंच संचालन डॉ चंदा कुमारी के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ ऊषा शर्मा के द्वारा किया गया।