बिहपुर प्रखंड के श्रीराम जानकी ठाकुर बाड़ी मंदिर मधुरापुर में श्रीकृष्ण झूलनोत्सव के अवसर पर मंगलवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर 251 महिलाओं व कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई.आयोजन समिति के गुड्डू यादव ने बताया कि कलश शोभा यात्रा ठाकुरबाड़ी परिसर से निकालकर मधुरापुर पंडित टोला, मधुरापुर काली मंदिर के रास्ते बापू द्वार चौक होते हुवे गंगा जहाज घाट पहुंचा.जहां श्री धाम वृन्दावन से आईं कथावाचिका सुश्री राधा किशोरी जी व अन्य वैदिक ज्ञानियों के द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच गंगा जल भरा गया.इस यात्रा के आगे-आगे गाजे – बाजे धूम- धाम से साथ चल रहे थे. मौके पर पंसस संजू देवी,
अमित यादव,वेदानंद मिश्रा ,विजय पोद्दार, मदन साह, अनिल पंडित,डा सुभाष कुमार विद्यार्थी , मिथुन यादव, क्षत्री पंडित ,सुनील पंडित , संजय यादव व मधुरापुर के ग्रामीण आदि मौजूद थे . इधर कलश शोभा यात्रा में मधुरापुर गंगाघाट जहाज घाट पर अचानक भैंसों के झुंड आ जाने से अफरा तफरी मच गया. चरवाहों ने वहां भैंस को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन बाम काली मंदिर के सामने गनौल जा रहा टोटो, तीन मोटरसाइकिल सवार , एक साइकिल सवार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया. गिरने वालों को हल्की चोट आयी है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी वाहन निकाल कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.