- सात दिवसीय भागवत कथा समाप्त
नवगछिया – यादुका परिवार द्वारा आयोजित किये जा रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन कोलकाता से आये परमपूज्य श्रीकांत जी शर्मा के श्रीमुख से नवगछिया नगरवासियों ने कथा का श्रवण किया. कथा के अंतिम दिन कृषण-सुदामा मिलन का बहुत ही मार्मिक चित्रण किया गया और साथ ही झांकी के रूप में यजमान राजेन्द्र यादुका ने भगवान कृष्ण, रीता यादुका ने रुक्मणी और विवेक वर्मा ने सुदामा के रूप में झांकी प्रस्तुत की.
गुरुदेव ने कथा के दौरान बताया कि किस तरह भगवान ने अपने मित्र सुदामा के सारे दुखों का नाश किया. उन्होंने ने बताया कि भगवान के नाम के स्मरण मात्र से मनुष्य अपने पापों का अंत कर सकता है और मोक्ष को प्राप्त कर सकता है. अंतिम दिन फूलो की होली भी खेली गई. मुख्य यजमान राजेन्द्र यादुका ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगे लोगो और नगरवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस कार्यकम को सफल बनाने में पवन सराफ,अजय रुंगटा,रमेश सर्राफ,
प्रवीण भगत,सुभाष चंद्र वर्मा, अनिल केजरीवाल, संजय यादुका, संदीप सर्राफ,विवेक ,साहिल,रमेश चौधरी,सुनील जी,मनोज जी,किशन चिरानियाँ,सौरव नारनोली,गोविंद केडिया,रवि केजरीवाल,संदीप गुप्ता,रविशंकर भगत,विजय शर्मा,कन्हैया यादुका,संतोष अग्रवाल,विजय शर्मा,कमल टिबरेवाल,रवि चौधरी,रचित,प्रांशु,मनोज यादुका, पंकज साह एवं नवगछिया की सभी सामाजिक संस्थाओं एवं नागरिकगण सक्रिय रूप से लगे हुए थे.