रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के मुरली पंचायत के लोगों को 7 किलोमीटर की दूरी तय कर मतदान करने जाना पड़ता है. इस बाबत लगभग 200 मतदाताओं ने पूर्व मुखिया सुबोध साह के नेतृत्व में नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर गांव में ही मतदान केंद्र बनाने की मांग की है.
जानकारी दी गई है कि पंचायत के वार्ड नंबर 8 के लगभग 200 मतदाता 7 किलोमीटर दूरी तय कर मतदान करने के लिए रंगरा गांव के मतदान केंद्र पर जाते हैं.
मतदान केंद्र 7 किलोमीटर दूर रहने के कारण गिने-चुने ही मतदाता मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाते हैं जबकि अधिकांश लोग अपने मताधिकार से वंचित रह जाते हैं. सुबोध साह ने कहा कि उन लोगों की समस्या पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.