नवगछिया। खेल प्रेमियों के लिए बड़े हर्ष की बात हैं कि अपने गाँव-घरो के पारंपरिक खेल लागोरी का स्टेट चैम्पियनशिप अपने नवगछिया की ऐतिहासिक घरती पर होने जा रहा है। जिसमें बिहार की 32 टीमें भाग लेंगे और लगभग 500 से अधिक खिलाड़ियों का आगमन होगा। यह नवगछिया क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात हैं। नवगछिया लागोरी संघ के अध्यक्ष अनुज चौरसिया ने बताया कि खेल प्रेमियों से आग्रह हैं कि अपना श्रमदान देकर इस ऐतिहासिक स्टेट चैंपियनशिप के सफलता हेतु मार्गदर्शन करें।लागोरी स्टेट चैंपियनशिप के सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए कार्यक्रम प्रमुख,
कार्यक्रम संयोजक, कोष प्रमुख आदि विभिन्न विभागों का बंटवारा किया गया। लागोरी संघ सचिव ने बताया कि इस रविवार को महदत्तपुर में होने वाले स्टेट चैंपियनशिप के सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए लागोरी संघ पदाधिकारी, महदत्तपुर के सम्मानित जन एवं महदत्तपुर चैती दुर्गा मेला समिति के साथ बैठक करेंगे औऱ सबों को इसमें जुड़कर श्रमदान देने के लिए आग्रह किया जाएगा। मौके पर मितेश कुमार, कन्हैया मंडल, पंकज सिंह, रिचर्ड्स प्रभाकर, अर्जून सिंह, सौरभ पौद्दार, धर्मेंद्र, संतोष, प्रेम प्रकाश, बमबम, रौशन, सुभम एवं अन्य मौजूद थे।