


बिहपुर। : मंचेरियाल ( तेलंगाना ) में 16 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली 41वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम के चयन हेतु एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी को कुशवाहा आश्रम,एसडीओ रोड,हाजीपुर ( वैशाली ) में पूर्वाहन 11 बजे से किया जायेगा. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार.

ने बताया कि चयन प्रतियोगिता वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार व सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद कुमार धोनी के देखरेख आयोजित किया जायेगा. चयन प्रतियोगिता में प्रत्येक जिलों से 5 बालक व 5 बालिका खिलाड़ियों को सहभागिता करने की अनुमति दी जायेगी। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्मतिथि 02 जनवरी 2007 या उसके बाद का होना चाहिए। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों को अपने साथ मूल आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा.
