भागलपुर/ निभाष मोदी
वर्षों से पी रहे लोग जहरीले पानी, जिसमें मिले हैं काफी मात्रा में आर्सेनिक और फ्लोराइड, टीडीएस 900 के पार
भागलपुर जिले के तकरीवन10 प्रखंडों के लोग जहरीले पानी पीने को बिवस् हैं , जिसके चलते यहां के लोग तेजी से कई रोगों सहित कैंसर से ग्रसित हो रहे हैं, जिला के सबौर का सुल्तानपुर भिट्टि कैंसर का नया हव बनता जा रहा है, यहां के गांव में कैंसर इस कदर तेजी से फैलता जा रहा है मानो पूरा गांव लील लेगा, ज्यादातर कैंसर गुटखा और तंबाकू खाने से मुह के कैंसर से ग्रसित हो रहे है,वही नवगछिया अनुमंडल के सात प्रखंडों के साथ ही नाथनगर के गोसाई दासपुर मिर्जापुर व जगदीशपुर प्रखंड के कोलाखुर्द में एक सौ से ज्यादा लोग कैंसर लीवर किडनी ऑथराइटिस व जन्मजात दिव्यांग जैसी बीमारियों से ग्रसित हो चुके हैं, भागलपुर के कई इलाकों में जहरीले पानी पीने से भी लोग मौत की नींद सोना शुरू कर दिए हैं, इसका मुख्य कारण है पानी में आर्सेनिक और फ्लोराइड काफी ज्यादा मात्रा में होना, जब लोग तेजी से कैंसर बीमारी से ग्रसित होने लगे और पेट की बीमारी से परे परेसान होने लगे तो पीएचईडी की टीम ने कई जगह पानी की जांच की जिसमें 800 से 900 टीडीएस पाया गया जबकि डब्लूएचओ के मुताबित आम लोगों के लिए पीने लायक पानी में 100 से 150 टीडीएस होना चाहिए, लोग जहरीला पानी का सेवन कर कई बीमारी के शिकार होते चले जा रहे हैं, इस पानी में पारा तांबा सीसा कैलसियम ईथीनियम बेरियम नाइट्राइट फ्लोराइड व अन्य पदार्थ काफी मात्रा में है जिससे पानी जहरीला बनता जा रहा है और लोग इसे पीने से कई रोगों के शिकार होते चले जा रहे हैं लेकिन प्रशासन इस पर विशेष ध्यान नहीं दे रही है।
कैंसर का नया हव बनता जा रहा है सबौर का सुल्तानपुर भिट्टि
अब कैंसर का नया हव सबौर का सुल्तानपुर भिट्टि बनता जा रहा है, अगर अभी भी यहाँ के लोग सचेत नहीं हुए गुटखा पान बीड़ी सिगरेट नहीं छोड़े तो कैंसर से इतनी मौतें होंगी की लोग परेसान हो जायेंगे वहीं प्रशासन इस क्षेत्र में पीने के पानी पर ध्यान नहीं देगी तो पूरा गांव जहरीले पानी के सेवन से मौत के आगोश में सो जाएगा, बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजी गई टीम ने कुछ दिन पहले करीब 200 लोगों की जांच की तो कई कैंसर के मरीज की पुष्टि हुई इसमें ओरल कैंसर , बच्चेदानी व ब्रेस्ट कैंसर के मरीज की पहचान हुई है वही पीएचइडी की टीम ने सुल्तानपुर भिट्टि गांव के तकरीबन 10 अलग-अलग जगहों से पानी के सैंपल लिए है जिसकी प्रारंभिक जांच में टीडीएस की मात्रा 800 से 900 मिली है जो कि सामान्य लोगों के पीने लायक कहीं से नहीं है। लोगों के लिए यह जहर का काम कर रही है अगर यह पानी लोग लगातार पीते रहे तो पूरा गांव कैंसर से पीड़ित हो जाएगा।
पहले भी जहरीले पानी के चलते कई पेट व सीने की विमारी और कैंसर की बीमारी से हुई है दर्जनों मौतें
जिले के 10 प्रखंडों के पानी में आर्सेनिक और फ्लोराइड की मात्रा काफी हद से ज्यादा होने के चलते लोग वर्षों से बीमारी से ग्रसित होते चले आ रहे हैं ,बताते चलें कि भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड के अलावे नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर खरीक नारायणपुर बीहपुर रंगरा इस्माइलपुर में भी कैंसर के मरीज मिले हैं गोसाई दासपुर महतो टोला हरिजन टोला मकनपुर रन्नुचक के मिर्जापुर के अलावे दर्जनों गांव में सैकड़ों लोग कैंसर के शिकार होकर मौत के आगोश में सो गए और कितने अभी जूझ रहे हैं, इन सभी गांव में दर्जनों लोक कैंसर व पेट की बीमारियों के मरीज हैं ,अब भागलपुर सबौर का सुल्तानपुर भिट्टि भी पीछे नहीं, यहां के पानी में 800 से 900 टीडीएस है जो मानव शरीर के लिए काफी जहरीला है जिसके चलते यहां के लोग काफी तेजी से कैंसर बीमारी के शिकार होते चले जा रहे हैं।
पानी की जांच कर कैंसर रोग पर रोक लगाने पर जल्द किया जाएगा प्रयास
गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी व डॉ अर्चना झा ने बताया कि मुजफ्फरपुर के होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की टीम से संपर्क कर विशेष टीम बनाकर जांच के लिए आने का आग्रह किया गया है टीम आएगी तो इलाके से पानी व मिट्टी के सैंपल लिए जाएंगे और बेहतर नतीजे निकाले जाएंगे वही सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि सुल्तानपुर भिट्टि गांव के लोगों की जांच में कैंसर के मरीज मिलने की पुष्टि होने के बाद पूरा इलाके के लोग काफी भयभीत है इसके लिए मुजफ्फरपुर की टीम को जल्द बुलाएंगे और विशेष टीम के आने पर दोबारा पानी की जांच होगी जिससे कैंसर रोग पर लगाम लगाया जा सके।