


भागलपुर: सबौर थाना के थाना प्रभारी विवेक जायसवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ताजा मामला डायल 112 पुलिस टीम के ड्राइवर अमित कुमार के साथ मारपीट का है, जिसके चलते डायल 112 पुलिस टीम ने पुलिस लाइन में जोरदार प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के अनुसार, कल 112 पुलिस टीम का ड्राइवर अमित कुमार, जो सबौर थाना क्षेत्र में ही पदस्थापित है, जब सबौर थाना पहुंचा तो वहां उसकी ड्यूटी को लेकर थाना प्रभारी विवेक जायसवाल से बहस हो गई। इसके बाद विवेक जायसवाल और थाना के मुंशी समेत तीन-चार सिपाहियों ने मिलकर अमित कुमार को जमकर पीटा।

इस घटना के विरोध में डायल 112 टीम ने भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के पास जाकर अपनी फरियाद पेश की। अमित कुमार ने बताया कि उन्हें सीनियर पदाधिकारियों की तरफ से आश्वासन मिला है कि तीन दिन के अंदर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अमित कुमार ने यह भी बताया कि चुनाव के दौरान भी जब उन्होंने रात में ड्यूटी करने में परेशानी की बात कही थी, तब भी सबौर थाना प्रभारी ने उन्हें डांट-फटकार किया था।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी वारंटी को पकड़ने के लिए जब सबौर थाना प्रभारी वारंटी के घर पहुंचे थे, तब वारंटी की मां को भी जमकर पीटा था।

