


बिहपुर के प्रखंड झंडापुर मैदान में हो रहे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरा मैच मुकाबला में मरैया बनाम दयालपुर के बीच खेला गया.आयोजनकर्ता राहुल कुमार ,धीरज कुमार,मिलटन ने बताया कि वही टॉस जीतकर मरैया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में कुल 307 रनों का लक्ष्य रखा.वही दूसरी पारी में दयालपुर ने की टीम ने कुल 12 ओवरों में 165 रन बनाए.वहीं मैन ऑफ द मैच मरैया के खिलाड़ी मो.माज अख्तर को घोषित किया गया . मो. माज अख्तर ने अपने पारी में 30 गेंद पर 137 रन बनाए .मौके पर इम्पायर में पुष्पक कुमार एवं विक्कू कुमार थे.

