


नारायणपुर : शनिवार बिहपुर के प्रखंड झंडापुर मैदान में हो रहे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच में मरैया बनाम मुंगेर के बीच खेला गया. आयोजनकर्ता राहुल कुमार ,धीरज कुमार,मिलटन कुमार ने बताया कि पहले टॉस जीतकर मरैया ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में कुल 271 रनों का लक्ष्य रखा.वही दूसरी पारी में मुंगेर ने की टीम ने कुल 11 ओवरों में 140 रनों पर सिमट गई.वहीं मैन ऑफ द मैच मरैया के खिलाड़ी मो.रेहान को घोषित किया गया .मौके पर इम्पायर में पुष्पक कुमार एवं विक्कू कुमार थे.

