बिहपुर के प्रखंड झंडापुर मैदान में हो रहे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच महेशखुंट व झंडापुर के बीच खेला गया .आयोजनकर्ता राहुल कुमार ,धीरज कुमार,मिलटन कुमार ने बताया कि टॉस जीतकर महेशखुंट ने क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया.वहीं झंडापुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में कुल 257 रन बनाए.वहीं महेशखुंट की टीम ने 13 ओवरों में 158 रनों पर सिमट गई.वहीं मैन ऑफ मैच झंडापुर के खिलाड़ी सौरभ कुमार को घोषित किया गया .वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच झंडापुर बनाम खैरपुर के बीच खेला गया. पहले टॉस जीतकर झंडापुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में कुल 275 रनों का लक्ष्य रखा.वही दूसरी पारी में खैरपुर ने की टीम ने कुल 15 ओवरों में 208 रनों पर सिमट गई.वहीं मैन ऑफ द मैच झंडापुर के खिलाड़ी अंसू कुमार को घोषित किया गया .वही सोमवार का सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मरैया और झंडापुर के बीच खेला जाएगा.जिसके मुख्य अतिथि जिप सदस्य प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, भाजपा के नेता पवन चौधरी, ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार सरपंच ब्रजेश चौधरी सहित इलाके के कई गणमान्य लोगों मौजूद रहेंगे.
सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच महेशखुंट व झंडापुर के बीच ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 1, 2024Tags: Sabhdhawana