


भी एसएसवी कॉलेज मे होगी पढाई – कुलपति
@ इस कॉलेज को ऐसा बनाये जिसे पटना से भी लोग देखने आये। आप प्रस्ताव भेजे सभी काम होगें।
कॉलेज की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के प्रयास शुरू करें।
प्रदीप विद्रोही
कहलगांव (भागलपुर)।
एसएसवी महाविद्यालय कहलगांव के 58 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहलगांव पहुंचे तिमां भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति डॉ जवाहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा की यह कॉलेज प्राकृतिक दृष्टीकोण से काफी रमणीक स्थल पर विराजमान है। पहाड़ी पर इसकी छटा देखते बनती है। इसे ऐसा बनाये की पटना से भी लोग इस महाविद्यालय को देखने आये। उन्होंने कहा कि यहां अब सभी वोकेशनल कोर्स की पढाई प्रारंभ कराई जायेगी। साथ ही बीसीए एवं बीबीए की भी पढाई पुन: प्रारंभ कराई जायेगी। इसके संसाधन के लिए प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज में व्याप्त शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। कॉलेज की सारी जमीन चाहे वह उदाकिशनगंज में है या कहलगांव में जो अतिक्रमित हुई है उसके लिए प्राचार्य डा मीहीर मोहन मिश्र को आवेदन जिलाधिकारी सहीत उन्हे भी देने का आदेश दिये। इस महाविद्यालय की सभी जमीनों को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा। इसके लिए अगर कुलाधिपति के पास भी जाना पडेगा तो विश्वविद्वालय का शिष्टमंडल कुलाधिपति से मुलाकात कर महाविद्यालय की सम्पति को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया जायेगा। इससे पहले उन्होंने महाविद्यालय को घुम – घुम कर देखे। शहर का नजारा भी देखे। एनसीसी व एनएसएस को और मजबुत बनाने की बात कही।

एनसीसी कैडेटों ने उन्हे गार्ड आफ आर्नर दिया। उन्होंने डॉ राजेंद्र प्रसाद, भूमि दान दाता शंकर साह, संस्थापक अध्यक्ष अखंडानंद मैनी बना, संस्थापक सचिव तत्कालीन वरीय एसपी बद्री नारायण सिंह, संस्थापक प्रधानाचार्य प्रो राधाकृष्ण चौधरी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किये। दीप प्रज्जवलन के साथ महाविद्यालय की छात्राओ ने सुमधुर कुलगीत गाईं। प्राचार्य डा मीहीर मोहन मिश्र ने अतिथियों को अंग वस्त्र, पुस्तक, स्मृतिचिन्ह व औषधीय पौधा देकर स्वागत किये। साथ ही आये हुए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट का स्वागत किये। एनटीपीसी से आये पदाघिकारी का भी प्राचार्य ने सम्मानित कर कार्यकम में भाग लेने के लिए अपनी कृतज्ञता जताई।
कॉलेज की छात्राओ द्वारा कई मनमोहक व आकर्षक प्रस्तुति को देख अतिथि काफी खुश दिखे। गणेश वंदना, समूह नृत्य, भाव नृत्य, धन कटनी नृत्य, भगवती वंदना, संथाली नृत्य की प्रस्तुति ने मंच सहित दर्शक दीर्घा में बैठे कौलेजकर्मी व छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सीसीडीसी अतुल चन्द्र घोष, डा मणिन्द्र नाथ चौधरी, डॉ शंभु नाथ झा, एनटीपीसी के रविन्द्र पटेल, स्वामी अगमानंद जी महाराज ने भी अपनी – अपनी बातों को विस्तार से रखा। कार्यक्रम का संचालन प्राघ्यापक डा अमित कुमार ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन डा निकेश कुमार ने किया।

