

मतदाताओं ने बदलाव को स्वीकार करते हुए तेजस्वी यादव को पीएम बनाने के लिए उन्हें वोट किया है. समाज के सभी वर्गों ने उनका साथ दिया है. वह बड़े अंतराल से जीत रहे हैं.

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा कि विधानसभा के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के मतदाताओं ने उन पर अपना भरोसा जताया है. उनकी जीत सुनिश्चित है. दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष विभांशु मंडल ने कहा है कि लोजपा प्रत्याशी 25000 मतों से जीतेंगे.

जन जन पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ झाबो ने कहा कि कम से कम 75000 मतों से जीत रहे हैं. इधर जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी शबाना आज़मी, निर्दल प्रत्याशी रुचि सिंह, वंचित समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रेम शंकर सिंह, शंकर कुमार सभी 8 प्रत्याशियों ने अपने अपने जीत का दावा किया है.
