निभाष मोदी, भागलपुर।
अलविदा नमाज को लेकर पूरे भागलपुर में करीब 2 साल के अंतराल के बाद मस्जिदों में नमाज अदा की गई ।कोविड-19 महामारी के दौरान केवल 5 व्यक्ति को एक समूह में नमाज अदा करने की अनुमति थी। इस बार 2 साल बाद सबों ने एक साथ मिलकर अलविदा नमाज़ अदा किया। रमजान के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार को दी जाने वाली अलविदा नमाज़ को लेकर कई मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भागलपुर के सभी मस्जिदों में 12 बजे से 02 बजे के बीच अलविदा की नमाज अदा की गई। ततारपुर , शहजंगी, खानका ए पीर डमरिया की मस्जिद के अलावे सभी मस्जिदों में लोग पाक साफ होकर अलविदा की नमाज को अदा किए।