नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के क्लस्टर सेंटर पर संबंधित पंचायत के सभी प्राथमिक व मवि के प्रधानाध्यापकों ने वीसी में भाग लिया. वीसी में विभागीय सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया. विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने अपनी समस्याएं रखी, जिसका हर संभव निदान करने का प्रयास का आश्वासन दिया गया. विद्यालयों में नवोदय का फार्म पंचम के छात्रों से अधिक से अधिक भराने,
इंस्पायर अवार्ड के तहत बच्चों का फार्म अधिक से अधिक भराने व डीबीटी से बच्चों को सरकार की ओर से राशि दिये जायेंंगे. वैसे बच्चे यदि मिसमैच किये हैं, उनको कल तक हर हाल में ठीक करने का निर्देश दिया गया. वीसी में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गोपालपुर, लेखापाल मुरारी मिश्रा, युगेश कुमार, अनिल कुमार, सुबोध चंद्र यादव, विनोद कुमार भगत, जय कुमार पासवान सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.