नवगछिया बाजार में सब्जी हाट लगने वाले स्थान पर रेलवे ने अपना बोर्ड लगाकर इस जमीन को अतिक्रमण करने से मना कर दिया गया हैं। ज्ञातव्य हो कि नवगछिया स्टेशन रोड किनारे सब्जी हाट लगने से बराबर जाम की स्थिति हो जाती थी। जाम से निजात दिलाने के लिए नवगछिया के तत्कालिन अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सब्जी हाट को वैशाली होटल के पिछे रेलवे की खाली जमीन में शिफ्ट कर दिया गया। इस जमीन में काफी गढ़ा था। इस पर नगर परिषद नवगछिया के द्वारा मिट्टी भरवाया गया। मिट्टी डाल कर ईट सोलिंग कर वहां पर सब्जी हाट लगाया गया था।
अनुमंडल कार्यलय में सब्जी हाट के लिए दुकान भी आवंटित किया गया था। वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण में विस्तार होने के कारण उस जगह सब्जी बेचने से पदाधिकारियों ने रोक लगा दी गई। सब्जी बिक्रेता घूम घूम कर ढेला पर सब्जी बेचते थे। पुन: सब्जी का बाजार नवगछिया स्टेशन रोड में ही लगना आरंभ हो गया। इससे रोड प्राय: जाम रहता हैं। पिछले दिनों ने अनुमंडल पदाधिकारी ने नवगछिया के व्यवसायियों के साथ बैठक करके जाम से निदान के लिए नवगछिया बाजार में नो इंट्री लागू किया हैं। सब्जी हाट को पुराने वाले स्थान पर ले जाने की योजना थी। इस पर भी विचार विमर्श किया गया था।
किंतु रेलवे द्वारा बोर्ड लगा दिया गया हैं कि यह रेलवे की भूमि हैं। इस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण आपरािधक कार्य माना जायेगा।
विवाद का आरंभ छह माह पहले हो चुका है
विवाद का आरंभ सब्जी हाट से मिट्टी काटने को लेकर हुआ था। छह माह पूर्व रेलवे विभाग के द्वारा सब्जी हाट से जेसीबी लगाकर मिट्टी काट कर रेलवे के द्वारा बनाए गए सड़क में डाल दिया गया था। यह मामला काफी हाइलाइट हुआ था। बाद में पता चला कि रेलवे के अधिकारी की सहमती से ठेकेदार के द्वारा मिट्टी काटा गया हैं। इसके बाद मामला शांत करने के लिए सब्जी हाट में मिट्टी पुन: डाल दिया गया था।