जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की कही बात
भागलपुर सच्चिदानंद नगर में कल देर शाम लगी आग लगने की घटना के बाद आज जिलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग लगने वाली जगहों का मुआयना किया। वही आग से पीड़ित परिवारों से उन्हें होने वाली दिक्कत के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी और आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को अग्नि पीड़ितों को जल्द से जल्द मदद करने के लिए आदेश दिया है।
वही पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत तुरंत मुआवजा देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही दो दिनों तक पीड़ित परिवारों के खाने के लिए व्यवस्था करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि खाली जमीन में गाय रखने के खटाल में आग लगी थी। जिससे बगल के पांच घर भी जल गए हैं। जिनके परिवारों को मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है।