


नवगछिया घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहे श्री रामचरितमानस पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा में बनारस की संत मानस कोकिला श्रीमती हीरामणि देवी ने प्रवचन देते हुए कहा कि सच्चा मित्र वह होता है जो अपने मित्र को पाप के मार्ग पर जाने से रोके और सच्चाई के मार्ग पर चलने को अगसर करे. मानस कोकिला ने सांसारिक जीवन से संबंधित कई उक्तियों से श्रद्धालुओं को अवगत कराया. आयोजन में अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी, सचिव शिव जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्रवण केडिया, मुख्य यजमान विनीत खेमका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया समेत अन्य की भी मौजूदगी देखी गयी.
