बिहपुर – बीते मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में मृतक मोनू खान के भाई मोहम्मद फुल खान ने झंडापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ट्रक और तेल टैंकर में टक्कर हुई जिसके कारण मेरे भाई मोहम्मद मोनू खान की मृत्यु हो गई.ज्ञात हो कि बिहपुर प्रखंड के झंडापुर थानान्तर्गत दयालपुर चौक के पास एनएच31 पर ट्रक व तेल टेंकर में आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई.जिसमें तेल टेंकर के खलासी की मौत हो गई.जबकि तेल टेंकर के चालक गंभीर रूप से घायल थे।जिसकी स्थिति नाजुक देखते हुए बिहपुर सीएचसी से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया था.तेल टेंकर के मृतक खलासी की पहचान बेगूसराय जिले के देवना निवासी मोनू खान व घायल तेल टेंकर चालक की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी थानाक्षेत्र के पपरौल वार्ड नंबर 11 के मौलानाबाद निवासी अनवर के रूप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार टाईल्स लदा ट्रक नंबर आरजे 16जीए 5781 राजस्थान से भागलपुर जा रही थी.वहीं तेल टैंकलारी खगड़िया की ओर जा रही थी।मंगलवार की अहली सुबह लगभग चार बजे दयालपुर चौक के पास दोनों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई.जिसमें ट्रक सड़क किनारे ही पलट गया.ट्रक का चालक व खलासी को हल्की चोट लगी है.वहीं झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.जांचोपरांत कार्रवाई कि जाएगी.