

नवगछिया : नवगछिया जिले के विक्रमशिला सेतु के पास स्थित यादव जी ढाबा के सामने एक सड़क दुर्घटना में युवक अंशुमान सिंह की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अंशुमान सिंह के रूप में की गई है, जो तेतरी गांव के निवासी राजीव कुमार सिंह का इकलौता पुत्र था।

बताया जा रहा है कि अंशुमान सिंह, जो हर दिन की तरह अपनी स्कूटी से भागलपुर में कंपटीशन की तैयारी करने जा रहा था, वह तभी जगतपुर के पास पीले रंग की अज्ञात बस से जोरदार टक्कर में घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

अंशुमान सिंह का घर तेतरी गांव में है, और वह अपने पैतृक घर से भागलपुर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।

कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबो ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अंशुमान सिंह घर में चार बहनों के बाद इकलौता भाई था और परिवार का सबसे छोटा सदस्य था। उनके अचानक चले जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अस्पताल में पहुंचे लोगों और गांववालों के बीच शोक की लहर है, और पूरा गांव इस घटना से स्तब्ध है।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक व्याप्त है और परिजनों का बुरा हाल है। इस हादसे ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे गांव को गहरे दुख में डुबो दिया है।

