नवगछिया : बस स्टैंड के पास बाइक को अज्ञात वाहन के धक्का मारने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कटिहार जिला पोठिया के हाकिम यादव का पुत्र बंशी कुमार, नवगछिया थाना के मुमताज मुहल्ला के शिवम कुमार है. बंशी कुमार अपने दोस्त शिवम कुमार के साथ ननिहाल से वापस लौट रहा था. नवगछिया बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया.