

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कोलगामा गांव के समीप दो मोटरसाइकिलों में भीषण टक्कर हो गई, जिससे दोनों मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद, ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तत्काल सुल्तानगंज अस्पताल भेजा।
यहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्तियों का उपचार किया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायलों में से एक मोटरसाइकिल चालक हिमांशु कुमार, जो कोलगामा गांव के इन्द्रदेव यादव का पोता है, की पहचान हुई है, जबकि दूसरे चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
घटना की जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।