एनएच 31 तेतरी गुदरिया स्थान के पास हुआ हादसा
घटना के बाद उपनयन समारोह में पसरा मातम
नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना अंतर्गत तेतरी एनएच 31 गुदरिया स्थान के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध ओम प्रकाश झा की जान चली गई। मृतक की पहचान ओम प्रकाश झा, पिता स्वर्गीय योगानंद झा, घर किशनपुर , थाना – मनिहारी, कटिहार के रूप में हुई है।
ओम प्रकाश झा तेतरी में जनेऊ समारोह में भाग लेने आए थे। उनके भांजे तेतरी निवासी विजय कुमार झा पिता उपेंद्र झा, ने बताया कि उनके मामा उनके साथ घूमनें बगीचा गए थे । उनके साथ ही मामा ओम प्रकाश झा बगीचे से आम लेकर वापस घर लौट रहे थे। एनएच सड़क पार करते समय, एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद, उन्हें तुरंत नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
वहीं घटना की जानकारी मिलतें ही तेतरी में आयोजित उपनयन समारोह में मातम छा गया । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं ।