भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले में दुर्घटना में पिछले कुछ दिनों में हुई 19 मौतों में से 11 मृतक के परिवारों को जिलाधिकारी ने जांच के उपरांत पांच लाख रुपया मुआवजा राशि का चेक उनके परिजनों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दिया।
वही दुर्घटना में मृत्यु हुए अन्य 8 परिवारों को भी कागजात के जांच के बाद मुआवजा देने की बात कही गई है।अन्य आठ लोगो के दुर्घटना में हुई मौत के कागजातों की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि इनकी कागज सही पाए जाएंगे ऐसे लोगों की कागजात जांच कर उन्हें भी जल्द मुआवजा मुहैया कराया जाएगा।
साथी जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए मोटरसाइकिल साइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और वाहन की गति सीमा पर नियंत्रण रखें जिससे घटनाएं ना घटित हो।