


मृतक के घर मचा कोहराम
नवगछिया । 01 अप्रैल 2025 को प्रातः कटिहार जिला अंतर्गत पोठिया थाना क्षेत्र के बखरी ढाला के समीप तेज रफ्तार हाइवा-स्कॉर्पियो के आमन-सामने की टक्कर में स्कॉर्पियो सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायल नवगछिया के प्रवीण भगत और स्कोर्पियो चालक गोपालपुर के बड़ी मकनपुर मौधा टोला निवासी जयराम यादव पिता स्व विष्णुदेव यादव को पोठिया थाना पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया।

जहां उपचार के दौरान जयराम यादव की हालत गंभीर हो गई जिसके बाद पटना रेफर किया गया। पटना जाने के दौरान रास्ते मे ही जयराम यादव उम्र 68 वर्ष की मौत हो गई। घायल प्रवीण भगत का इलाज भागलपुर में निजी अस्पताल में चल रहा है। वे खतरे से बाहर हैं। प्रवीण भगत का सिर फट गया है। जबरा और फेस पर चोट व जख्म है। सूचना पर गोपालपुर थाना पुलिस ने मृतक के घर पहुंचकर आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम में बाद शव परीजन को सौंप दिया।

मृतक जयराम यादव 43 सालों से प्रवीण भगत के यहां करता था चालक की नौकरी
मृतक के परीजन ने कहा, प्रवीण भगत के घरवालों ने नही दिया सहारा
इधर जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। चीख पुकार व रोने चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगी। मृतक को दो पुत्र नाबालिग व एक पुत्री विवाहित है। पत्नी सीता देवी, पुत्र पुत्री का रोरोकर बुरा है।
बता दें कि मृतक स्कॉर्पियो चालक जयराम यादव 25 वर्षों से प्रवीण भगत का स्कॉर्पियो वाहन चलाता था। मृतक के परीजन ने बताया की जयराम यादव घर मे अकेला कमाने वाला व्यक्ति था। उनके गुजर जाने से पत्नी व पुत्र-पुत्री के जीने का सहारा ही छीन ग़या। वर्ष 1982 से प्रवीण भगत का स्कॉर्पियो चलाकर परिवार का भरता था।
मृतक के परीजन ने कहा, प्रवीण भगत ने नही की कोई मदद

सड़क दुर्घटना में मृतक जयराम यादव के गुजर जाने से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। सभी का रोरोकर बुरा हाल है। सदमे में पत्नी का तबियत बिगड़ गया है वे इलाजरत है। आसपास के लोग मृतक के परिवार वालो को ढांढस व सांत्वना दे रहे हैं। वही परीजन ने स्कॉर्पियो मालिक प्रवीण भगत पर जयराम के परिवार वालो को किसी प्रकार का मदद नही करने का आरोप लगाया है। प्रवीण भगत के पुत्र पर आरोप है कि मृतक के परिजन को भला बुरा कहा है। इसको लेकर मृतक के घरवाले व क्षेत्र के प्रबुद्धजनों में रोष है। प्रवीण भगत ने कहा, यह बहुत दुखद घटना है। हम मृतक के परिवार वालों के साथ खड़े हैं। उनका इलाज भी मेरे साथ ही हुआ है। मायागंज अस्पताल भागलपुर में जयराम यादव की तबियत अधिक खराब होने पर पटना रेफर किया गया, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। भागलपुर डॉक्टर की देखरेख में सघन इलाज चल रहा है। चलने फिरने में असमर्थ हूँ। जयराम यादव मेरे छोटे भाई समान थे। परिवार वालों के लिए जहां तक संभव होगा मदद करेंगे। हम जयराम के परिवार के साथ खड़े हैं।
