


नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के माल गोदाम रोड स्थित साइबर थाना के पीछे सड़क किनारे एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शिशु को कुछ ही घंटों पहले जन्म लिया था, जिसे उसकी मां ने अपनी कोमल भावनाओं को नजरअंदाज करते हुए कपड़े में लपेटकर सड़क किनारे फेंक दिया था।

घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह की सैर पर निकले लोगों की नजर शिशु के शव पर पड़ी। तुरंत ही डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, शिशु की मां और अन्य संबंधित व्यक्तियों का पता लगाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
