

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में सड़क सुरक्षा और पर्यावरण सुरक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेलमेट और पौधे देकर लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भागलपुर में हेलमेट मैन के नाम से प्रसिद्ध धनंजय पासवान, लोजपा नेता विजय यादव, और प्रसिद्ध गायक विपुल ने भाग लिया।

कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और कई लोग अपने सिर पर हेलमेट पहनकर खुशी का इजहार करने लगे।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि धनंजय पासवान ने कहा कि, “हम हमेशा वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करते थे, और तभी से मन में यह विचार था कि इस मुद्दे को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाए।

यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से संभव हो सका है।”
कार्यक्रम ने सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।