भागलपुर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई तेज हो गई है। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सड़क किनारे अवैध रूप से लगाई गई दुकानों को हटा रहा है। इसी कड़ी में आज सदर अस्पताल गेट के समीप सड़क किनारे सजी सभी दुकानों को हटा दिया गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के दस्ते को दुकानदारों से हल्की बहस का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी अवैध दुकानों का सामान जब्त कर लिया। कार्रवाई के समय स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही, जिससे स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सका।
भागलपुर के नए सीनियर एसपी हृदय कांत के नेतृत्व में 1 जनवरी की शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया था। इस दौरान एसएसपी ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को समझाया था कि शहर में सड़क जाम की समस्या का मुख्य कारण अतिक्रमण है। उन्होंने स्पष्ट किया था कि अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
प्रशासन की इस कार्रवाई ने स्पष्ट संकेत दिया है कि यदि सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान सजाई गई, तो उसे हटाया जाएगा और सामान जब्त कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का समर्थन किया है और उम्मीद जताई है कि इससे सड़क जाम की समस्या में कमी आएगी।