भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर,बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी को लेकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा लगातार बेहतर किए जाने की बात की जाती है। लेकिन जो हालात हैं उसको देखकर समझा जा सकता है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की क्या हाल है। शहर के बीचोबीच स्थित सदर अस्पताल के ओपीडी में पिछले कई घंटों से मरीज इधर से उधर चक्कर काट रहे हैं। वही गार्ड से जब मरीज पूछते हैं कि डॉक्टर कब आएंगे तब उसका जवाब होता है कि परसों आएंगे।
दूरदराज के इलाकों से यहां इलाज करने लोग पहुंचते हैं। सिर्फ इसी जिले के नहीं आसपास के जिले के लोग भी बेहतर इलाज के लिए अस्पताल आते हैं। लेकिन डॉक्टर की लेटलतीफी और नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खगड़िया से आई अनुष्ठा देवी घंटों से परेशान नजर आई। वही डॉक्टर नदारद थे समझा जा सकता है कि जब शहर में स्थित सदर अस्पताल का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हो रहा होगा।