


भागलपुर। भागलपुर के सदर अस्पताल में अब मरीजों को इलाज के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। करोड़ों की लागत से बने मॉडल सदर अस्पताल के नए भवन में अब सभी विभागों को शिफ्ट कर दिया गया है। इस नए भवन में अब मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें जाँच से लेकर ऑपरेशन तक की सारी सुविधाएं शामिल हैं।

इस सुविधा से मरीजों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि इलाज के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह पहल सदर अस्पताल के इलाज की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
बाईट: डॉ. राजू कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
“नए भवन में सभी विभागों को एक छत के नीचे लाकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इससे इलाज में तेजी और सुविधा दोनों में वृद्धि हुई है।”

