बिहपुर- बुधवार को हरिओ महेशपुर गांव स्थित मानव जागरण सद्गुरु कबीर आश्रम में सद्गुरु कबीर का 624 वां जयंती महंत छेदन दास जी महाराज की अगुवाई एवं मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह के संचालन में धूमधाम से मनाया गया.इस मौके पर सबसे पहले झंडोत्तोलन किया गया. उसके बाद सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया।जिसने हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुये.इस मौके बाबा छेदन दास ने सत्संग में कहा
कहा कि सद्गुरु कबीर ने समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है.सदैव मानव सेवा का दर्श दिया.अपने दोहों के माध्यम से समाज में फैली बुराइयों, वैमनष्यता को दूर करने का प्रयास करते हुए आपसी सौहार्द, प्रेम, एकता का संदेश दिया है। आज विश्व जिस संकट के दरवाजे पर खड़ा है, ऐसे में इनकी कही हुई वाणी और प्रासंगिक हो जाती है.
किसी भी बड़े बुजुर्ग, महापुरूषों के जयंती को मनाने से उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है.सत्संग से सद्बुद्धि आती है। सिर्फ सत्संग सुनने से कुछ नही होगा.उसको जीवन में आत्मसात करना होगा.वही गायक विशेश्वर दास ,केदार शाहब एवं सरपंच प्रतिनिधि राजकिशोर कुमार ,गोविंद यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.