


गोपालपुर – बिना ढके ट्रैक्टरों द्वारा मिट्टी ढुलाई होने के कारण बरसात के समय तिनटंगा करारी-नवगछिया पीडब्लूडी सडक कई स्थानों पर जानलेवा बन गया है. खासकर बाइक चालकों के लिये. सडक पर चिकनी मिट्टी गिरने के कारण मामूली वर्षा होने पर सडक पर बाइक फिसलने से बाइक चालक दुर्घटना के शिकार आये दिन होते रहते हैं. सैदपुर गोढियारी के मनोज मंडल, सुकटिया बाजार के प्रह्लाद यादव वगैरह ने अपना दुखडा व्यक्त करते हुए कहा की वर्षा होने पर सडक जानलेवा बन जाती है.
